संत शिरोमणि गुरु घासीदास कॉलेज पामगढ़ में दीक्षारम्भ समारोह का हुआ आयोजन


संत शिरोमणि गुरु घासीदास कॉलेज पामगढ़ में दीक्षारम्भ समारोह का हुआ आयोजन


पामगढ़।। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में दीक्षारम्भ समारोह एवं नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं का स्वागत तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि - श्रीमती शकुंतला बनर्जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा दिब्य, श्रीमती नामिता जीत राय उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पांडेय ने किया। सर्वप्रथम समस्त विद्यार्थियों को तिलक लगाकर कक्षा प्रवेश कराया गया। तत्पश्चात महापुरुषों के तैल चित्र में द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े क्योंकि महाविद्यालय लक्ष्य प्राप्ति का पहला सीढ़ी होता है इसलिए अभी से खूब मेहनत कर सफलता प्राप्त करिये। दिब्य मैडम ने सभी छात्रों को नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराते हुए विषय संबंधित जानकारी प्रदान किये। नमिता जीत राय मैडम ने कहा कि सभी विद्यार्थी नियमित कक्षा आएं और अध्ययन हेतु महाविद्यालय में उपलब्ध सकारात्मक वातावरण का लाभ लें। 
तत्पश्चात महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के सदस्य प्रो. सुरेन्द्र भार्गव ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विकास यात्रा और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए सेमेस्टर प्रणाली, क्रेडिट पॉइंट, इंटरनल अससेमेंट, अंत सेमेस्टर परीक्षा,सीबीसीएस, बहु-प्रवेश एवं बहु-निकास, DSC, DSE, GE, AEC, SEC, VAC विषय समूह आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य डॉ. मनोज पांडेय ने NEP एम्बेसडर चयनित छात्र-छात्राओं के नाम का घोषणा कर बधाई देते हुए आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संस्था के संस्थापक डॉ. राजाराम बनर्जी ने सभी प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन निरंतर होता रहे जिससे छात्रों का विकास हो। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, अभिभावक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post