संत शिरोमणि गुरु घासीदास कॉलेज पामगढ़ में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस


संत शिरोमणि गुरु घासीदास कॉलेज पामगढ़ में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस


पामगढ़।। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 12 अगस्त 2024 को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि - श्रीमती शकुंतला बनर्जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा दिब्य, श्रीमती नामिता जीत राय, दिलीप कुमार सुमन (विद्यालय प्राचार्य) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पांडेय ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के तैल चित्र में द्वीप प्रज्वलित पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के साथ हुआ। 

मुख्य अतिथि ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि यह दिवस युवाओं की आवाज, मेहनत और प्रयाशों को आगे लाने और उनके सम्पूर्ण विकास के लिए अवसर प्रदान करने का दिन है। इस दिन को त्योहार की तरह मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं की भागीदारी व देशहित के लिए उनके संघर्षों को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना है साथ ही युवाओं से जुड़े समस्याओं पर जागरूकता बढ़ाना और उनके विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है। 
दिलीप कुमार सुमन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश का निर्माण, विकास और उन्नति देश के युवाओं के मेहनत पर टिका है। सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। ऐसे में युवाओं के जीवन से जुड़ी समस्याओं को समझते हुए हल निकालना अति आवश्यक है ताकि वह समाज के हक अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सकें। युवा दिवस के अवसर पर एचआईवी/एड्स जागरूकता गतिविधियों का आयोजन रंगोली, भाषण, निबंध, कविता आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया। युवाओं एवं किशोर वर्ग में एचआईवी/एड्स के रोकथाम की जानकारी को बढ़ाने हेतु टीचएड्स द्वारा निर्मित वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया।
विश्व हाथी दिवस पर डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि  यह एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जिसका मुख्य उद्देश्य हाथियों से जुड़ी प्रमुख मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी संरक्षण के लिये कार्य करना है।
 यह दिवस हाथियों के आवास स्थल की क्षति, हाथी दाँत के अवैध व्यापार, मानव-हाथी संघर्ष तथा हाथियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को समझने तथा उन्हें रोकने हेतु उचित प्रयास करने का है।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों व शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा  हाथियों के संरक्षण हेतु शपथ लिया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संस्था के संस्थापक डॉ. राजाराम बनर्जी ने सभी प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन निरंतर होता रहे जिससे छात्रों के ज्ञान में वृद्धि हो। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post