राशन कार्ड के नाम पर अकलतरा जनपद मे घूसखोरी चरम पर नवीन राशन कार्ड पर दो हजार, नाम जुड़वाने पर दो सौ एवं नाम कटवाने तीन सौ रेट तय


राशन कार्ड के नाम पर अकलतरा जनपद मे घूसखोरी चरम पर

 नवीन राशन कार्ड पर दो हजार, नाम जुड़वाने पर दो सौ एवं नाम कटवाने तीन सौ रेट तय

जांजगिर जिले के अकलतरा क्षेत्र मे राशन कार्ड के नाम पर घूसखोरी का धंधा चरम पर है वहीं राशन कार्ड के अलग अलग कामों के अलग अलग रेट फिक्स का मामला सामने आ रहा है । 
 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अकलतरा जनपद के ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड बनवाने जनपद के लगातार चक्कर लगाने के बावजूद राशन कार्ड नही बन पा रहा है गरीब ग्रामीण बार बार चक्कर लगाने से परेशान होकर पैसे देने मजबूर हो रहे हैं । सूत्रों की माने तो राशन कार्ड जल्दी बनवाने के लिए दो हजार रुपये तक लिए जा रहे है, वहीं राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने के लिए दो सौ रुपए एवं राशन कार्ड मे नाम कटवाने के लिए तीन सौ रुपये लिए जाने की जानकारी मिल रही है 
 घूसखोरी के इस धंधे पर समय रहते लगाम नही लगाया गया तो जनमानस मे शासन प्रशासन तथा न्यायपालिका पर विश्वास उठना लाजमी होगा । गरीब ग्रामीणों पर राशन कार्ड के नाम पर घूसखोरी के लिए दबाव बनाने जैसे कृत्य पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को विरोध हेतु आगे आना चाहिए जिससे घूसखोरी पर पूर्णतः लगाम लगाई जा सके एवं अफसरसाही पर नियंत्रण बनी रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post