गाँव की छात्रा रोहिणी कैवर्त हुई मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित
श्री ऋषभ कॉलेज बनाहिल की छात्रा है रोहिणी
मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय सेवा योजना मे उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
– अकलतरा क्षेत्र के एक छोटे से गाँव बनाहिल मे रहने वाली रोहिणी कैवर्त अपने माँ बाप के साथ पुरे गाँव ही नही अपितु क्षेत्र मे नाम रोशन कर रही है ।
गाँव की रहने वाली रोहिणी कैवर्त अकलतरा क्षेत्र मे संचालित क्षेत्र के प्रथम निजी महाविद्यालय श्री ऋषभ विद्योदय कॉलेज मे BSC अंतिम की छात्रा है । अपने स्कूली कैरियर से ही NSS से जुड़ी रोहिणी ने बताया की श्री ऋषभ महाविद्यालय मे आने से उसका व्यक्तित्व विकास की गति को एक सही मंच मिला और ऋषभ कॉलेज मे विभिन्न गतिविधियों मे शामिल होकर वह इस काबिल बन पाइ की आज प्रदेश के मुख्यमंती के हाथों उन्हे सम्मानित होने का अवशर प्राप्त हुआ ।
बताया दें की ऋषभ कॉलेज की होनहार छात्रा रोहिणी कैवर्त को राज्यस्तरीय श्रेष्ठ स्वयं सेविका सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया । रोहिणी ने अपने सफलता व सम्मान का श्रेय श्री ऋषभ कॉलेज के संचालक J K जैन, अंकित जैन तथा अपने कार्यक्रम अधिकारी को बताया एवं उनका आभार व्यक्त किया ।