KSK पॉवर प्लांट में विश्वकर्मा जयंती पर हुआ हवन-पूजन का आयोजन ओपेरेटरों के द्वारा किया गया पूजा पुरे प्लांट मे आकर्षण का केंद्र रहा महानदी मजदूर संघ ने CHP एरिया मे किया बाबा विश्वकर्मा का पूजन


KSK पॉवर प्लांट में विश्वकर्मा जयंती पर हुआ हवन-पूजन का आयोजन

ओपेरेटरों के द्वारा किया गया पूजा पुरे प्लांट मे आकर्षण का केंद्र रहा
महानदी मजदूर संघ ने CHP एरिया मे किया बाबा विश्वकर्मा का पूजन



   अकलतरा क्षेत्र के नरियरा में संचालित KSK पॉवर प्लांट में विभिन्न ठेका कंपनियों के द्वारा जगह जगह मजदूरों के द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर बाबा विश्वकर्मा का पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया ।
    गौरतलब है की प्लांट के ठेका कंपनी पावरमेक के द्वारा BTG एरिया मे इस वर्ष पहली बार स्वयं ओपेरेटरों ने आपस मे चंदा कर भव्य पूजा का आयोजन किया गया ।
ओपेरेटरों के द्वारा सभी मजदूरों के साथ साथ अधिकारियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसकी चर्चा पुरे प्लांट मे रही । पूजन मे प्लांट के ऑपरेशन हेड सुशील सिंह सहित सुनील त्रिपाठी, दीपक तथा अभिशेक सिंह विशेष रूप से शामिल हुए । 
   
प्लांट के CHP एरिया मे महानदी मजदूर संघ के द्वारा पूजन किया गया जिसमे अखिलेश त्रिपाठी, लल्लू श्रीवास, विजय विक्रम, शशि दास, राकेश सिंह, संजय त्रिपाठी, द्रविन निषाद, हरीश साहू, राघवेंद्र सिंह, परमानंद चौधरी, कुलदीप सिंह सहित भारी संख्या मे मजदूर शामिल हुए वही मजदूरों के सफल भविष्य की कामना की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post