स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज दिनांक 01/10/2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती के पावन अवसर पर बापू जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - सम्माननीय श्री दिलीप कुमार सुमन (विद्यालय प्राचार्य ) सूरेंद्र भार्गव(प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय)गंगाधर बर्मन सर व्याख्याता की गरीमामयी उपस्थिति रही सम्माननीय अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शो व राष्ट्र के प्रति उनके सेवा भाव को युवाओं में *स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता* अभियान को पूर्णतया आत्मसात करने हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की सपथ उपस्थिति समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं और स्वयं सेवक छात्र/छात्राओं को दिलाई गई, जिससे राष्ट्र के प्रति श्रम और सेवा भाव सभी के मन में उत्पन्न हो तथा *जल- जंगल- जमीन*(पर्यावरण) का प्रकृति और मानवीय विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान को स्पष्टता प्रदान करते हुए स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही साथ समस्त छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली विद्यालय परीसर से मुख्य गेट तक स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता, प्रकृति के दुश्मन तीन ,पाउच पन्नी पालीथीन के नारों की गूंज के साथ रैली विद्यालय की ओर वापस किया गया यह कार्यक्रम श्री फनीराम जांगड़े(कार्यक्रम अधिकारी) श्री आइजेक सर,सीएल सर के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ इस सफल आयोजन हेतु संस्था परीवार ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post