संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में मनाया गया दीपोत्सव
संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में दीपावली पर्व के पूर्व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, कक्षा साज-सज्जा एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला बनर्जी (संचालक) विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा दिब्य (सचिव) एवं श्रीमती नमिता जीत राय (कोषाध्यक्ष) उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार ने किया। द्वीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को उद्बोधित करते हुए कहा कि दिपावली प्रत्येक लोगों के लिए अपनों से जुड़े होने और अच्छाई करने की प्रेरणा देने वाला महापर्व है।
यह केवल रात्रि रूपी अंधेरा को प्रकाशित नही करती बल्कि हमारे जीवन के दुखों को भी हरति है। विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को दीपावली पर फटाकों से सावधानी बरतने व पर्यावरण का भी ध्यान रखने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत मे श्री सुरेन्द्र कुमार ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्तिथि रहे।