सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले पार्षद लक्ष्मी यादव पर कार्रवाई की मांग, युवा नेता खेत्रो महानंद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

बिलासपुर। शहर के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य करने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। इस अवैध कब्जे पर नगर निगम की निष्क्रियता के खिलाफ अब स्थानीय युवा नेताओं और नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय समाजसेवी और युवा कांग्रेस नेता खेत्रो महानंद ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर पार्षद पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप, निगम की निष्क्रियता पर भी जनता में गुस्सा 

वार्ड के समाजसेवी और युवा कांग्रेस नेता खेत्रो महानंद ने पार्षद लक्ष्मी यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुलभ शौचालय के लिए निर्धारित सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कार्य शुरू करवाया है। महानंद ने बताया कि इस निर्माण के लिए स्थानीय निवासियों को न तो कोई सूचना दी गई, न ही इसका कोई जनहितकारी उद्देश्य स्पष्ट किया गया। उनका कहना है कि इस निर्माण पर लगभग ₹1 लाख का खर्च हो चुका है, लेकिन इसका लाभ सार्वजनिक नहीं दिख रहा है। खेत्रो महानंद ने इसे "न केवल गैरकानूनी, बल्कि जन विरोधी बताया है।

जनता में बढ़ रहा असंतोष, निगम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

इस अवैध कब्जे के खिलाफ क्षेत्र के युवाओं और निवासियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन को हाल ही में ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि यदि यह भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए है, तो इसे सामुदायिक भवन या किसी अन्य जनहितकारी कार्य के लिए विकसित किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। युवाओं की मांग है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसकी चाबी नगर निगम के पास होनी चाहिए ताकि इसका उपयोग सही तरीके से जनहित में किया जा सके।

प्रशासन की निष्क्रियता से भी जनता दुखी 

महानंद ने निगम की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्षद लक्ष्मी यादव पर पहले भी इस तरह के अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लग चुके हैं, लेकिन निगम प्रशासन ने उन पर कभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि निगम की निष्क्रियता इस तरह के मामलों को प्रोत्साहित करती है, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में यदि प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता, तो वे इसे उच्च अधिकारियों के समक्ष ले जाएंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

"निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन"

युवा कांग्रेस नेता खेत्रो महानंद ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम और जोन कमिश्नर इस अवैध निर्माण को रोकने में असमर्थ रहे, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, "यह पहली बार नहीं है कि लक्ष्मी यादव पर सरकारी भूमि के दुरुपयोग का आरोप लगा है। अगर प्रशासन इस बार भी चुप बैठा रहा, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक यह अवैध निर्माण रोक नहीं दिया जाता।"

वार्ड में बढ़ता आक्रोश

नगर निगम प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर कांग्रेस और भाजपा के युवा नेताओं ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है, जिससे वार्ड में आक्रोश का माहौल है। पार्षद लक्ष्मी यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने एकजुटता दिखा रहें है।

Post a Comment

Previous Post Next Post