स्वच्छता ही सेवा: जनजागरण कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व महापौर किशोर राय

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के नगरीय निकाय विभाग के तहत नगर निगम बिलासपुर द्वारा ज़ोन क्रमांक 4 में "स्वच्छता ही सेवा 2024" जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर किशोर राय ने विशेष रूप से शिरकत की और स्वच्छता अभियान को मजबूत बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में नागरिकों को "स्वच्छता हमारा स्वभाव, स्वच्छता हमारा संस्कार" के विचार से प्रेरित करते हुए किशोर राय ने कहा, "स्वच्छता केवल सरकार की योजना नहीं है, बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। हमें इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा।"

नगर निगम के अधिकारियों ने जनजागरण अभियान के तहत कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग में कमी और सार्वजनिक स्थानों की सफाई के महत्व पर जोर दिया। साथ ही स्थानीय निवासियों को स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post