राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डालिमा कैवर्त बिलासपुर व द्वितीय पुरस्कार मोनिषा कैवर्त कोरबा को मिलाl
बिलासपुर - बिलासा सेवा समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रतिभा सम्मान समारोह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बिलासा छात्रावास केंवट ( निषाद) समाज चांटीडीह बिलासपुर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ मछुवारा समाज के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
पुरस्कार वितरण इस प्रकार हैं:
- *प्रथम स्थान*: कुमारी डालिमा कैवर्त सरकंडा बिलासपुर को ₹15,501 और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
- *द्वितीय स्थान*: कुमारी मोनिषा कैवर्त बुधवारी बाजार जिला कोरबा को ₹10,501 और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
- *तृतीय स्थान*: श्री गौतम कुमार केंवट ग्राम नवागांव (रतनपुर) जिला बिलासपुर को ₹5,501 और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
- *चौथा स्थान अजय निषाद ग्राम नौरंगपुर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ 500₹ व प्रशस्ति पत्र
- *पंचम स्थान छोटु धीवर ग्राम गोंडा, ब्लाक पलारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा 500 व प्रशस्ति पत्र
- *छटवां स्थान श्री मयंक कैवर्त्य वार्ड नं 11 अकलतरा जिला जांजगीर चांपा 500₹ व प्रशस्ति पत्र
- *सातवां स्थान* कुमारी गीतांजलि निषाद रेलवे कालोनी भिलाई 3 जिला दुर्ग 500₹ व प्रशस्ति पत्र
- *आठवां स्थान श्री ऋषभ कुमार निषाद ग्राम देऊरतराई जिला बालोद 500₹ व प्रशस्ति पत्र
- *नवम स्थान श्री जनक राम कैवर्त नगर पंचायत मल्हार तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर 500₹ व प्रशस्ति पत्र
- *दसवां स्थान श्री प्रियांशु जलतारे ग्राम खोखरी पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा 500₹ व प्रशस्ति पत्र ।
- राज्यस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मछुवारा समाज विद्यार्थियों के लिये 25 दिसम्बर 2024 को बंगाली स्कूल रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर में रखा गया था। जिसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों का 26 जनवरी गणतंत्र दिवस रविवार को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बी एस निषाद ने कहा कि बिलासा सेवा समिति छत्तीसगढ़ में मछुवारा समाज विद्यार्थियों के लिये शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। विद्यार्थियों का इस प्रतियोगिता में शामिल होने से अन्य प्रतियोगिता कराने के लिए मनोबल बढ़ता है। इस आयोजन से विद्यार्थियों में अन्य प्रतियोगिता की तैयारियां करने में सहयोग मिलता है। हमें समाज के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा में जानें के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से सहयोग करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री अजीत नाविक प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी संघ केंवट निषाद समाज, श्री धनेश कैवर्त्य जी अध्यक्ष संभागीय केवट (निषाद) समाज बिलासपुर श्री बी एस निषाद जी संरक्षक संभागीय केवट (निषाद) बिलासपुर, श्री हरप्रसाद कैवर्त जी अध्यक्ष कार्यवाहक जिला बिलासपुर, श्री दीप कैवर्त संभागीय उपाध्यक्ष, श्री लक्ष्मी प्रसाद कैवर्त अध्यक्ष जाली लगरा बिलासपुर परिक्षेत्र, श्री संतोष कुमार कैवर्त उपाध्यक्ष जाली लगरा बिलासपुर परिक्षेत्र, श्री शत्रुहन कैवर्त सचिव बिलासपुर परिक्षेत्र, श्री गिरीश कैवर्त आडिटर जाली लगरा बिलासपुर परिक्षेत्र, श्री डॉ मनहरण कैवर्त लाईफ केयर हॉस्पिटल, डॉ फागू केंवट सचिव मछुआ महासंघ बिलासपुर, श्री शरद कैवर्त समाजसेवी सरकंडा, श्री गोविन्द केंवट मंगला सर्किल, श्री हीरालाल कैवर्त पूर्व उप सरपंच भोथीडीह, श्री चंदन कुमार कैवर्त, व समाजसेवी जन उपस्थित थे।
महिला संगठन से श्रीमती ज्योति निषाद जी अध्यक्ष केवट (निषाद) समाज बिलासपुर, श्रीमती बिंदु निषाद जी संभागीय उपाध्यक्ष बिलासपुर, श्रीमती पूजा कैवर्त उपाध्यक्ष केंवट ( निषाद) समाज बिलासपुर व महिला प्रकोष्ठ की सदस्य उपस्थित रही है।
निषाद पार्टी से श्री सूरज निषाद प्रदेशाध्यक्ष, श्री राजकुमार निषाद संगठन मंत्री, कुंजराम निषाद कोषाध्यक्ष आईटी सेल व इनके सदस्यगण उपस्थित रहे हैं।
बिलासा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र कैवर्त, श्री कमलेश पारकर महासचिव, श्री मोहन कैवर्त कोषाध्यक्ष, श्री दिलीप कैवर्त, श्री सत्यप्रकाश कैवर्त, श्री अजय कैवर्त, श्री काशी कैवर्त, श्री रामकुमार निषाद, श्री विनोद कैवर्त, श्री मुकेश कैवर्त, मानसिंह निषाद व सदस्यगण उपस्थित रहे हैं।
इनके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिलासा छात्रावास के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की नयनाभिराम प्रस्तुति दी।
मंच संचालन बिलासा सेवा समिति के सदस्य श्री विनोद कैवर्त ने किया।
जिला सैनिक बोर्ड से श्री दत्तात्रेय यादव, श्री संतोष विश्वकर्मा जी व पूर्व सैनिक उपस्थित रहे हैं।