ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर के उप सरपंच बने मिस्टर इंडिया भार्गव


ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर के उप सरपंच बने मिस्टर इंडिया भार्गव 

पचपेडी - मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत विद्याडीह (टांगर) के उप सरपंच मिस्टर इंडिया भार्गव बने 
बीते दिवस 08 मार्च को उप सरपंच का निर्वाचन था जिसमें मिस्टर इंडिया भार्गव 8 वोटो से विजय प्राप्त कर उप सरपंच बने 

आपको बताते चले मिस्टर इंडिया भार्गव भाजपा युवा नेता है जो मल्हार मण्डल युवा मोर्चा के महामंत्री भी है जिसे संगठन में सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है 
युवा उप सरपंच निर्वाचित होने पर पूरे ग्राम पंचायत में हर्षो उल्लास का माहौल है 
नव निर्वाचित उप सरपंच निर्वाचित होने पर मिस्टर इंडिया भार्गव ने कहा जो दायित्व मुझे मिली है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक ग्राम के विकास और लोगो के आशा और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा साथ ही साथ पंचायत के सरपंच और सभी पंचों के साथ तालमेल बिठाकर पंचायत के सभी गतिविधियों में शामिल होकर सुचारू रूप से पंचायत को संचालन करेंगे ll

Post a Comment

Previous Post Next Post